जमीन संबंधी विवाद में दूसरे पक्ष ने करायी प्राथमिकी

परसा : परसा थाना क्षेत्र के भलवाहिया गांव में पिछले दिनों भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और बमबाजी की घटना को लेकर बुधवार को दूसरे पक्ष के जख्मी राज किशोर राय ने थाना में दो महिलाओं समेत 18 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी द्वारा बताया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 2:06 AM

परसा : परसा थाना क्षेत्र के भलवाहिया गांव में पिछले दिनों भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और बमबाजी की घटना को लेकर बुधवार को दूसरे पक्ष के जख्मी राज किशोर राय ने थाना में दो महिलाओं समेत 18 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी द्वारा बताया गया है कि गत 21 अगस्त को अपने धान की खेत में सोहनी कर रहा था,

तभी गांव के ही रघुवंश राय, राम बाबू राय, पप्पू कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, मनेजर राय सहित दो महिलाओं समेत 18 लोग पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे, जिसका विरोध करने पर एक व्यक्ति के कहने पर मेरे शरीर पर बम फेंक दिया गया, जिससे पूरी तरह जख्मी हो गया. तभी पप्पू कुमार ने तलवार से वार कर दिया. जिससे अंगुली कट गयी. मुझे बचाने पहुंचे मेरी पत्नी, भाई, पुत्र, भतीजा समेत परिजनों को उक्त लोगों द्वारा रड, लाठी, डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया.

मंगलवार को उपरोक्त लोगों द्वारा घर पर चढ़कर तोड़-फोड़ की और बाइक को आग लगाकर जला देने का आरोप लगाया गया है. मालूम हो कि गत सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी और बमबाजी की घटना के दौरान एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version