85 सौ लीटर शराब पर चली जेसीबी
बनियापुर : शराबबंदी के बाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों से पुलिस द्वारा बरामद लगभग 85 सौ लीटर शराब को बनियापुर सीओ के निर्देश में रविवार को नष्ट किया गया. सीओ ललन सिंह के अनुसार शराब नष्ट करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया था. मौके पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह तथा उत्पात विभाग के […]
बनियापुर : शराबबंदी के बाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों से पुलिस द्वारा बरामद लगभग 85 सौ लीटर शराब को बनियापुर सीओ के निर्देश में रविवार को नष्ट किया गया. सीओ ललन सिंह के अनुसार शराब नष्ट करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया था. मौके पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह तथा उत्पात विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
सीओ ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद भी क्षेत्र में धंधेबाजों द्वारा शराब विक्रय की कोशिश की गयी. इस मंसूबे को नाकामयाब करते हुए थाना पुलिस ने पुछरी, लौवां, धोबवल समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब तथा देशी शराब की बरामदगी की थी. बरामद कुल शराब को बनियापुर के गंडकी नदी के घाट पर नष्ट किया गया. सीओ ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद शराब विक्रय, अवैध शराब रखने या उपयोग करने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.