जमीन विवाद में तीन भाइयों समेत सात लोग दोषी करार

छपरा : जमीन विवाद को लेकर दरवाजे पर चढ़ गोली मारकर दो लोगों को घायल कर देने के मामले में न्यायालय ने सात आरोपितों को दोषी करार दिया है. त्वरित न्यायालय द्वितीय के न्यायाधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने डोरीगंज थाना कांड संख्या 57/98 के सत्रवाद 322/2000 में सुनवाई करते हुए मामले के आरोपित डोरीगंज थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 6:10 AM

छपरा : जमीन विवाद को लेकर दरवाजे पर चढ़ गोली मारकर दो लोगों को घायल कर देने के मामले में न्यायालय ने सात आरोपितों को दोषी करार दिया है. त्वरित न्यायालय द्वितीय के न्यायाधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने डोरीगंज थाना कांड संख्या 57/98 के सत्रवाद 322/2000 में सुनवाई करते हुए मामले के आरोपित डोरीगंज थाना क्षेत्र के विंदगावां निवासी रामकिशोर राय, विजय राय, जनक राय, सुनील राय, जठुली राय, ललित राय और संजय राय को भादवि की

धारा 307/149, 147,148 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया है . विदित हो कि विंदगावां निवासी बुधनराय ने डोरीगंज थाना में उपरोक्त सभी के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने जमीन विवाद के कारण उसके दरवाजे पर चढ़ गोलीबारी करते हुए सूचक के भाई बैजनाथ राय और भतीजा विनोद राय को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. सजा कि बिंदु पर 31 अगस्त को सुनवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version