जिले में खुलेंगे नये 1048 आंगनबाड़ी केंद्र
छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों के अंतर्गत 1048 वार्डों में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की अनुमति समाज कल्याण विभाग ने दी है. इसके आधार पर दो चरणों में आंगनबाड़ी केंद्रों को चालू करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की मैपिंग तथा सर्वे के बाद आपत्ति प्राप्त करने तथा उसके निराकरण का कार्य […]
छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों के अंतर्गत 1048 वार्डों में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की अनुमति समाज कल्याण विभाग ने दी है. इसके आधार पर दो चरणों में आंगनबाड़ी केंद्रों को चालू करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की मैपिंग तथा सर्वे के बाद आपत्ति प्राप्त करने तथा उसके निराकरण का कार्य शुरू हो गया है
जिले के छपरा ग्रामीण, दिघवारा, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, मकेर, नगरा, परसा, रिविलगंज तथा सोनपुर प्रखंड में 392 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए मैपिंग कार्य पूरा कर वर्ग बाहुल्यता के आधार पर पंजी का प्रकाशन कर दिया गया है, जिस पर सात सितंबर तक प्रकाशन तथा 29 अगस्त से सात सितंबर तक आपत्ति प्राप्त कर 15 सितंबर तक निष्पादन का कार्य किया जायेगा.
वहीं मैपिंग पंचिंग का प्रकाशन 18 सितंबर को किया जायेगा. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिवशंकर पड़ित के अनुसार इनमें छपरा ग्रामीण में 75, दिघवारा में 24, जलालपुर तथा लहलादपुर में 31,31, मांझी में 77, मकेर में 28, नगरा में 40, परसा में 48, रिविलगंज में नौ तथा सोनपुर में 29 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसके बाद शेष 10 प्रखंडों में वार्ड वार मैपिंग का काम तथा दावा आपत्ति लेने का काम शुरू किया जायेगा. इन वार्डों में मैपिंग पंजी के वर्ग बाहुल्यता का अंतिम प्रकाशन करने के बाद संबंधित केंद्रों के लिए सहायिका एवं सेविका की नियुक्ति की जायेगी.