अश्लील वीडियो वायरल में जमानत याचिका स्वीकृत
छपरा(कोर्ट) : देवी देवताओं के फोटो पर अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने के मामले में बनाये गये अभियुक्त द्वारा दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में सुनवाई हुई. न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता ने अभियुक्त परसा निवासी दिनेश कुमार उर्फ बिट्टू के याचिका संख्या 2348/17 पर सुनवाई किया. […]
छपरा(कोर्ट) : देवी देवताओं के फोटो पर अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने के मामले में बनाये गये अभियुक्त द्वारा दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में सुनवाई हुई. न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता ने अभियुक्त परसा निवासी दिनेश कुमार उर्फ बिट्टू के याचिका संख्या 2348/17 पर सुनवाई किया.
जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस सुनने के उपरांत न्यायाधीश ने याचिका को स्वीकृत करते हुए दो जमानतदारों द्वारा दस दस हजार के दो बंधपत्र दिये जाने के उपरांत जमानत देने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि वीडियो वायरल के बाद मकेर और परसा थाना क्षेत्रों में संप्रदायीक तनाव उत्पन्न हो गया था जिसके कारण विधि व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो गयी थी.
इस मामले में मकेर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने मोहम्मद मुबारक एवं उसके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.