22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ्तार , भेजे गये जेल

मशरक : मशरक पुलिस ने छोटे एवं बड़े वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सरगना को चोरी के ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार करने में सफलता पायी. मशरक के कर्णकुदरिया गांव के फकुली मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में ट्रैक्टर के साथ चोर को गश्ती दल ने पकड़ा. मशरक […]

मशरक : मशरक पुलिस ने छोटे एवं बड़े वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सरगना को चोरी के ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार करने में सफलता पायी. मशरक के कर्णकुदरिया गांव के फकुली मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में ट्रैक्टर के साथ चोर को गश्ती दल ने पकड़ा.

मशरक पुलिस अंचल कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर एसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दुरगौली मशरक के रमेश मांझी एवं अखिलेश कुमार सीवान के मगही लकड़ी नबीगंज निवासी ने भगवानपुर थाना के 22 कट्ठा गांव से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे थे. सूचना मिलते ही गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई. गिरफ्तार अभियुक्तों ने सारण के अलावे सीवान, गोपालगंज एवं चंपारण में कई वाहन चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है,

जिसे लेकर शीघ्र छापेमारी दल का गठन कर इनके द्वारा बताये गये गिरोह के सदस्यों के यहां छापेमारी की जायेगी. पुलिस ने इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें शत्रुघ्न महतो, अखिलेश कुमार प्रसाद, राकेश, विकास एवं राजू ग्राम मगही शामिल है . गिरफ्तार अभियुक्तों को मंडल कारा भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें