Advertisement
अंकल! सड़क पर कचरा न फेंके
छपरा : संडे की छुट्टी बच्चों के लिए खास होती है. सुबह से ही उठकर घर के आंगन में धमाचौकड़ी मचाना इन्हें खूब पसंद है. हालांकि छपरा शहर के बच्चे संडे के दिन भी सुबह सबेरे शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. विगत कुछ दिनों से शहर को […]
छपरा : संडे की छुट्टी बच्चों के लिए खास होती है. सुबह से ही उठकर घर के आंगन में धमाचौकड़ी मचाना इन्हें खूब पसंद है. हालांकि छपरा शहर के बच्चे संडे के दिन भी सुबह सबेरे शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
विगत कुछ दिनों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ छपरा अभियान के बैनर तले छपरा के तमाम बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं. हर रविवार शहर में इनके द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाती है. हालांकि गत रविवार जागरूकता रैली को छोटे-छोटे बच्चों का भी समर्थन मिला और सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे इस अभियान में शामिल हुए.
नगर निगम कैंपस में सुबह आठ बजे बच्चों और समाजसेवियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. हाथों में तख्ती और बैनर लिए चिलचिलाती धूप के बीच लगभग दो घंटे यह रैली शहर के सभी प्रमुख इलाकों से गुजरी. इस बीच बड़ी सादगी से आम लोगों से अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाये रखने की अपील की गयी. बच्चों ने कहा कि अंकल , सड़क पर कचरा न फेंके.
पुलिस कप्तान ने भी किया सपोर्ट : विगत कई माह से एक प्लेटफॉर्म के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है, इसे सारण के पुलिस कप्तान का भी सपोर्ट मिल गया है. रविवार को आयोजित जागरूकता रैली में सारण एसपी हरकिशोर राय न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि बच्चों, युवाओं और शहर के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ लगातार शहर का परिभ्रमण भी किया. पुलिस कप्तान के रैली में शामिल हो जाने से बच्चों का भी उत्साह बढ़ा और कई स्थानीय लोग भी इस अभियान से जुड़े.
पुलिस कप्तान ने शहरवासियों से स्वच्छ और सुंदर सिटी बनाने की अपील की तथा आगे भी इस अभियान में शामिल होने की बात कही. विदित हो कि यह जागरूकता रैली हर रविवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देती है, साथ ही अभियान से जुड़े लोग आगे बढ़कर गंदगी वाले इलाकों में सफाई अभियान भी चलाते हैं. रैली में लगभग हर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग शामिल थे.
शहर को स्वच्छ बनाना एकमात्र लक्ष्य
स्वच्छता अभियान से जुड़े समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों का एकमात्र उद्देश्य शहर के क्लीन एंड ग्रीन बनाना है. अभियान से जुड़े लोग स्वयं को पब्लिसिटी से दूर रखकर स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं. इस बाबत यह लोग अखबार के पन्नों पर अपना नाम भी छपवाने से गुरेज कर रहे हैं. अभियान को सार्थक रूप दे रहे लोगों का स्पष्ट कहना है कि आज तक शहर की स्वच्छता को लेकर जो भी जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये, उसका उद्देश्य महज लोकप्रियता हासिल करना रहा है.
हमारा उद्देश्य खुद को प्रचारित करने की बजाये स्वच्छता अभियान को प्रचारित करना है. इनके उद्देश्य की स्पष्टता इसी बात से लगायी जा सकती है कि रैली के दौरान बच्चों और अन्य कार्यकर्ताओं को सेल्फी लेने से भी मना किया जा रहा था, ताकि अभियान की सार्थकता बनी रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement