प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

दिघवारा : मानव संसाधन विकास द्वारा जारी आदेश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस के अवसर पर अंचल के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होकर प्रतिभावान बच्चों ने अपनी प्रतिभा की चमक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:14 AM

दिघवारा : मानव संसाधन विकास द्वारा जारी आदेश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस के अवसर पर अंचल के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होकर प्रतिभावान बच्चों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी. वर्ग एक से पांच के विद्यार्थियों ने ‘मेरे सपनों का स्वच्छ भारत’ विषय पर बनायी गयी अपनी पेंटिंग से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया.

अंचल के दिघवारा, गोराईपुर, आमी, मानुपुर, इशमैला, मलखाचक व चकिया टोला संकुल अधीन विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. निरीक्षण करने के बाद बीईओ श्री प्यारे मोहन तिवारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित पेंटिंग व निबंध को जिले में भेजा जायेगा, जहां चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनके जीवनी पर चर्चा की गयी.विद्यालयों में केक काटे गये तथा मिठाइयां बांटीं गयीं. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया, उच्च विद्यालय पोखरेड़ा,मध्य विद्यालय तरैया समेत अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर एचएम कपिलदेव राय,अनिल कुमार राम,अर्जुन युवराज,मनोज सिंह,एचएम धीरेंद्र कुमार, एचएम सरिता सिंह,देवेंद्र सिंह,अवनीश सिंह,जीतेंद्र नारायण सिंह समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
पानापुर संवाददाता के अनुसार बीआरसी के प्रांगण में साधनसेवियों और शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बीआरसी की तरफ से कुछ शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.
परसा संवाददाता के अनुसार आदर्श मध्य विद्यालय अंजनी में शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मकेर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने शिक्षकों को जिम्मेदारी के साथ विद्यालय संचालन करने की नसीहत दी. कार्यक्रम में विद्यालय और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा समन्वयक भारतेंदु कुमार, सुबोध कुमार, गजेंद्र कुमार, मीणा कुमारी, सुनील सिंह, मिंता कुमारी समेत 14 शिक्षकों को अंग वस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि मकेर बीडीओ को शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार और संचालन उपेंद्र शर्मा ने किया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. एचएम सच्चिदानंद शर्मा और सीआरसीसी सुरेंद्र राय ने बताया कि वर्ग 1-5 तक के छात्रों के बीच मेरे सपनों का भारत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और वर्ग 6-8 के छात्रों के बीच मैं स्वच्छ भारत के लिए क्या करूंगा,विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इधर, उमंग फाउंडेशन द्वारा संचालित यूनिटेक कंप्यूटर केंद्र पर भी छात्रों ने जम कर धमाल मचाया.
दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा केंद्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद इंस्ट्रक्टर अमित कुमार ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत बनाये रखने में शिक्षक दिवस मनाना आवश्यक है. दूसरी तरफ एसबीसीएम स्कूल के डायरेक्टर शिशुपाल सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को कहा कि महान शिक्षाविद का अनुकरण करना तो संभव नहीं है, लेकिन प्रयास करना जरूरी है.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार सदर प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. शहर के नेवाजी टोला चौक स्थित एबीसी प्रेपरेट्री रेजिडेसियल स्कूल में इस मौके पर छात्र छात्राओ के बीच डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता हुई. निदेशक शंभु प्रसाद ने छात्रों को सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version