छपरा (सारण) : दशहरा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने की तैयारी पूरी कर लें. जल्द शांति समितियों की बैठक करें और उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में बोलते हुए शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि दशहरा व मुहर्रम का त्योहार की तिथि साथ-साथ हैं. इस वजह से विशेष चौकसी बरतने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों तथा शांति समिति की बैठक आयोजित करें और सभी सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ सूची तैयार कर लें.
उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल बनाकर मूर्ति स्थापित करने और प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा पंडालों के स्थान का भौतिक सत्यापन करने तथा जुलूस निकालने के लिए रूट निर्धारित करने, संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करने का उन्होंने निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी अभियान तेज करें और जो अपराधी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गये हैं. उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने शराब तस्करों के खिलाफ नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया और शराब तस्करों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराने तथा चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी और उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.