निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 40 चिकित्साकर्मी
छपरा(सारण) : जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरूण ने सदर अस्पताल तथा सिविल सर्जन कार्यालय समेत कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण शनिवार को किया. इस दौरान नौ चिकित्सकों समेत चालीस कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. अनुपस्थित पाये गये चिकित्सा कर्मचारियों की हाजिरी काट दी गयी और उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. जिला पर्षद […]
छपरा(सारण) : जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरूण ने सदर अस्पताल तथा सिविल सर्जन कार्यालय समेत कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण शनिवार को किया. इस दौरान नौ चिकित्सकों समेत चालीस कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. अनुपस्थित पाये गये चिकित्सा कर्मचारियों की हाजिरी काट दी गयी और उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. जिला पर्षद अध्यक्ष ने बताया अनुपस्थित पाये गये चिकित्सा कर्मचारियों से मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
जिला पर्षद अध्यक्ष जब सदर अस्पताल में 9.30 बजे निरीक्षण करने पहुंची तो, ओपीडी के अधिकांश चिकित्सक गायब थे. चिकित्सकों के साथ-साथ कर्मचारियों का भी अता पता नहीं था. अनुपस्थित पाये गये चिकित्सा कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ के एम दूबे, डॉ किरण ओझा, डॉ ऋषि कपूर, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ बुमरा तस्लीम, डॉ सोनू कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार तथा कर्मचारियों में गुड़िया कुमारी, रामसागर प्रसाद कुश्वाहा, लक्ष्मी देवी, डीएचएस के मनोहर कुमार, नवीन प्रकाश, भानू शर्मा आदि शामिल हैं.
बताते चलें कि शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर निदेशक ने भी जब मोबाइल पर चिकित्सकों की हाजिरी ली, तो पांच चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थे. पुनः जब आज जिला पर्षद अध्यक्ष ने निरीक्षण किया, तो भी चिकित्सा कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं दिखा. यक्ष्मा विभाग, कुष्ठ निवारण, जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालयों के करीब चालीस कर्मचारी गायब थे.