बालू लदे 22 वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
छपरा(सारण) : पुलिस ने अभियान चला कर बालू की ढुलाई करते हुए 22 वाहनों को सोमवार को जब्त कर लिया. इस मामले में एक दर्जन चालक व खलासी भी गिरफ्तार किये गये हैं. बालू की अवैध ढुलाई करनेवालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन बालू की अवैध ढुलाई करनेवाले अपनी करतूत से […]
छपरा(सारण) : पुलिस ने अभियान चला कर बालू की ढुलाई करते हुए 22 वाहनों को सोमवार को जब्त कर लिया. इस मामले में एक दर्जन चालक व खलासी भी गिरफ्तार किये गये हैं. बालू की अवैध ढुलाई करनेवालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन बालू की अवैध ढुलाई करनेवाले अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस बालू का खनन, भंडारण और ढुलाई करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक माह के अंदर करीब चार सौ से अधिक बालू वाहक वाहनों को जब्त किया गया है, जिसमें ट्रक, ट्रैक्टर तथा हाइवा एवं नाव शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को भगवान थाना क्षेत्र की पुलिस ने 11, रसुलपुर में छह, जलालपुर तथा दिघवारा में दो -दो तथा नयागांव में एक ट्रक को बालू की अवैध ढुलाई करते हुए जब्त किया गया. जब्त ट्रकों के चालकों तथा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार चालकों व खलासी को जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर अवैध ढंग से बालू ढुलाई किया जा रहा था.