कैदियों के पास से मिला मोबाइल

छपरा(सारण) : छपरा जेल में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइलों समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामदगी मामले में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी जेल अधीक्षक ने दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया बुधवार की रात जेल में औचक छापेमारी कर तीन मोबाइल तथा मोबाइल के नौ चार्जर, गांजा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:13 AM

छपरा(सारण) : छपरा जेल में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइलों समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामदगी मामले में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी जेल अधीक्षक ने दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया बुधवार की रात जेल में औचक छापेमारी कर तीन मोबाइल तथा मोबाइल के नौ चार्जर,

गांजा, खैनी, सिगरेट एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गयीं.

छापेमारी अभियान पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में चलाया गया. करीब ढाई घंटे तक जेल में सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने वार्ड नं. 6 ,18 , 21 से एक-एक मोबाइल बरामद किये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों मोबाइल कैदियों के पास से बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि नौ चार्जर, गांजा, गुटखा, तंबाकू जेल के अंदर कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है.
कैदियों में मचा हड़कंप : जेल के अंदर ढाई घंटे तक छापेमारी किये जाने से कैदियों में हड़कंप मच गया है. लंबे अंतराल के बाद जेल में पुलिस ने अचानक छापेमारी की. छापेमारी टीम में सदर एसडीओ चेतनारायण राय, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के अलावा भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, नगर थाना के पुअनि राकेश कुमार रंजन, आनंद कुमार, राणा प्रसाद आदि शामिल थे.
छापेमारी के दौरान हो चुका है हमला :
तीन माह पहले जेल में छापेमारी के दौरान एक बंदी ने हमला कर दिया था. शहर के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बुटनबाड़ी मुहल्ले में बर्तन व्यवसायी की हत्या करने के मामले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी अरुण साह का हाथ था. इसी सूचना के बाद पुलिस ने जेल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जेल के पुलिसकर्मियों पर नन्हकी सिंह उर्फ डॉन ने हमला कर दिया था.
उसके पास से भी मोबाइल बरामद किया गया था. जेल के अंदर पुनः मोबाइल होने की सूचना पर ही पुलिस ने बुधवार की रात को छापेमारी की, जिसमें मोबाइल, गांजा , खैनी, सिगरेट समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुईं. इसके बाद जेल प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गयी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें किसी संलिप्तता होने की बात सामने नहीं आयी है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेल के अंदर आपत्तिजनक सामग्रियां ले जायी गयी हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की.
कॉल डिटेल्स खंगाल रही है पुलिस : छापेमारी के दौरान पुलिस जेल में मिले तीनों मोबाइलों की काल डिटेल्स खंगाल रही है. जेल में कई कुख्यात अपराधी बंद हैं, जो जेल से ही अपराध की योजना बना कर अपने सहयोगियों के माध्यम से घटना को अंजाम दे रहे हैं. दो माह पहले गड़खा में एक अधिवक्ता की हुई हत्या के मामले में जेल में बंद दो सजायाफ्ता कैदियों को ही नामजद किया गया था. इसके अलावा करीब एक दर्जन हत्या, लूट के मामले में जेल में बंद कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
क्या कहते हैं एसपी
जेल में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइलों समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गयी हैं. इस मामले में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण

Next Article

Exit mobile version