बालू लदे चार ट्रैक्टर हुए जब्त

छपरा(सारण) : बालू लदे चार ट्रैक्टरों को नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जब्त कर लिया और तीन चालकों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 3:22 AM

छपरा(सारण) : बालू लदे चार ट्रैक्टरों को नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जब्त कर लिया और तीन चालकों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेश के आलोक में यह रोक लगायी गयी है और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है और बालू की अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों के चालकों तथा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गिरफ्तार चालकों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसका सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. बताते चलें कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई रोकने में असफल रहने के कारण डोरीगंज थानाध्यक्ष मुमताज आलम से पुलिस अधीक्षक ने स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है. साथ ही बालू का अवैध ढुलाई करने वाले वाहनों को नहीं पकड़ने के कारण नगर थाने के पुअनि आनंद कुमार को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के कारण न केवल बालू का अवैध खनन तथा अवैध ढुलाई एवं भंडारण करने वालों की बेचैनी बढ़ गयी है, बल्कि लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों की परेशानी भी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version