ट्रेन से कट कर युवक की मौत

अमनौर : यूपी के सहतवार में ट्रेन से कट कर मरने वाले युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीखपुकार से उक्त मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमनौर हरनारायण स्टेट बैंक शाखा के पीछे मुस्लिम टोला के हरिंद्र ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:20 AM

अमनौर : यूपी के सहतवार में ट्रेन से कट कर मरने वाले युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीखपुकार से उक्त मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमनौर हरनारायण स्टेट बैंक शाखा के पीछे मुस्लिम टोला के हरिंद्र ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर छपरा में अपने परिवार के साथ रह कर कुछ काम कर अपना रोजी-रोटी का गुजारा करता था.

पिछले गुरुवार को किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया, जिसके बाद वह वहां से बाहर जाने की बात कह निकल गया. शुक्रवार को सहतवार रेलवे पुलिस द्वारा अमनौर हरनारायण मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी है. मालूम हो कि रेलवे पुलिस को मृतक के पॉकेट से एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की कोशिश की गयी. मृतक के भाई मंटू ठाकुर ने वहां पहुंच शव का शिनाख्त की.

पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. इधर, शव पहुंचते ही मृतक के पत्नी निर्मला देवी व उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक मुकेश के दो पुत्र व पुत्री अपने पिता के शव को देख कर बिलख-बिलख कर रो रहे थे, जिसे देखकर मुहल्ले के लोग सदमे में है.

Next Article

Exit mobile version