गोलीबारी में दो लोग हुए घायल
गड़खा : थाना क्षेत्र के गोपुर गांव में गोलीबारी की घटना हुई, जिनमें दो लोग घायल हो गये, घायलों में गोपुर गांव के शिवपुजन राय के पुत्र अशोक राय और जितेंद्र राय शामिल हैं, जिनमें जितेंद्र राय का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार […]
गड़खा : थाना क्षेत्र के गोपुर गांव में गोलीबारी की घटना हुई, जिनमें दो लोग घायल हो गये, घायलों में गोपुर गांव के शिवपुजन राय के पुत्र अशोक राय और जितेंद्र राय शामिल हैं, जिनमें जितेंद्र राय का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि अशोक राय अपने भाई जितेंद्र राय व पड़ोसियों के साथ बैठे हुए थे, तभी उसी गांव के मनोहर सिंह, चंदन सिंह, चंद्रवाल सिंह और बिट्टू कुमार बंदूक व लाठी डंडे के साथ आये
और मनोहर सिंह ने बंदूक से जितेंद्र राय पर फायर कर दिया. इस घटना में जितेंद्र राय को सीने में गोली लगी. हमलवार ने दूसरा फायर अशोक राय पर किया, जिससे अशोक राय भी घायल हो गये. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तभी मौके का लाभ उठा हमलवार फरार हो गया. इस संबंध में घायल अशोक राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि चंदन सिंह व बिट्टू कुमार अलोनी गांव गये हुए थे, वहीं पर इनसे कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसी बात को लेकर मनोहर सिंह, चंदन सिंह, चंद्रवाल सिंह व बिट्टू कुमार ने जानलेवा हमला किया है. पुलिस नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.