अकीदत के साथ मनाया गया मुहर्रम
छपरा : मुहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. एक से एक फनकारों ने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया. मांझी संवाददाता के अनुसार कटोखर में आकर्षण का केंद्र बना है 90 फुट का ताजिया को देखने के लिए दूरदराज […]
छपरा : मुहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. एक से एक फनकारों ने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया. मांझी संवाददाता के अनुसार कटोखर में आकर्षण का केंद्र बना है 90 फुट का ताजिया को देखने के लिए दूरदराज से लोग भी पहुंच रहे हैं, वहीं यह ताजिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह परंपरा पिछले 40 वर्षों से चल रहा है, लेकिन इस बार के बनावट एवं सजावट अपने आप में मिसाल बना हुआ है, जिसे देखने वालों का तांता लगा हुआ है. इस को मुख्य रूप से तैयार करने वाले हफीजुल्लाह खान शेख साहब, सफीउल्लाह खान, हसनैन खान, जमाल शेख एवं नोलेज खान ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव वासियों के सहयोग से आसानी से बना लिया जाता है. मेहनत तो बहुत लगता है, लेकिन गांव वाले इसमें भरपूर सहयोग करते हैं.
बकरीद के समाप्त होते ही इस कार्य की तैयारी शुरू हो जाती है. इस ताजिया को संभालने के लिए लंबी-लंबी रसिया लगी रहती हैं, जिसे लोग चारों तरफ से पकड़े रहते हैं. फिर कर्बला चलने की तैयारी होती है.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार, हजरत इमाम हुसैन के शहादत को याद करते हुए मुस्लिम भाइयों ने ताजिया जुलूस निकाल धूमधाम से मुहर्रम का पर्व मनाया. मौलाना कमरूद्दीन गौसी ने बताया कि त्याग और बलिदान का प्रतीक मुहर्रम के अवसर पर हुसैन की याद में अखाड़ा और ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया.
परसा संवाददाता के अनुसार मुहर्रम को लेकर प्रखंड के परसा, चेतन परसा, मारर, बहर मारर, अन्याय, परसौना, श्री रामपुर आदि गांव में ताजिया जुलूस निकाले गये. ताजिया को लेकर स्थानीय पुलिस ने प्रत्येक ताजिया जुलूस के साथ पुलिस बल की तैनात की थी. वहीं थानाध्यक्ष राज देव प्रसाद, सीओ राम भजन राम ने क्षेत्रों का दौरा करते रहे. परसा थाना परिसर में तथा मारर दरगाह पर ताजिया मिलान किया गया.
दाउदपुर संवाददाता के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को ताजिया जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. ताजिया जुलूस गांव भ्रमण के बाद निकालकर कर्बला के मैदान में हसन हुसैन को मिट्टी दी गयी इस मौके पर जीप सदस्य विजय प्रताप सिंह चुन्नू , मांझी अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार,पंचायत मुखिया प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया पति रायबहादुर सिंह, फूल सिंह, असलम खान आदि लोग उपस्थित थे.
नगरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया साथ ही ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. वहीं हजरत इमाम, हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला शांतिपूर्ण के साथ मनाया गया. क्षेत्रों में आकर्षक रूप से तैयार किये गये ताजिया के साथ लोग अपने अपने गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नगरा चौक पर पहुंचे. वहीं विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया था.
युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार,एक से बढ़ कर हैरतअंगेज करतब दिखाया. या अली, या हुसैन से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. क्षेत्र के बताते चले की क्षेत्र नगरा, नबीगंज, कादीपुर, खैरा समेत कई मुहल्लों के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस में लोग काफी उत्साह के साथ शामिल हुए.