जंक्शन पर सुविधाओं का होगा विस्तार
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन को और विकसित किया जायेगा तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे रेल महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद विशिष्ट अतिथि कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से रविवार को कही. उन्होंने कहा कि कहा कि अन्य स्टेशनों […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन को और विकसित किया जायेगा तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे रेल महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद विशिष्ट अतिथि कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से रविवार को कही. उन्होंने कहा कि कहा कि अन्य स्टेशनों की तुलना में यह काफी बेहतर है, लेकिन अभी भी यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त सुविधाओं का विकास व विस्तार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यात्रियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों से कहा कि शिकायत नहीं, सीधे- सीधे समस्या बताएं, उसका समाधान होगा. उन्होंने कहा कि यहां पहले से जो भी परियोजना स्वीकृत है और निर्माणाधीन है, उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है, उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी है और भोजन को और स्वादिष्ट बनाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बाहरी परिसर का निरीक्षण करते समय पाया कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया एस्केलेटर काम नहीं कर रहा है.
तो रेलवे अधिकारी बगले झांकने लगे. इस दौरान रेल महाप्रबंधक ने कहा कि एस्केलेटर में मोबाइल मैसेज एलर्ट सिस्टम लगाएं, उन्होंने कहा कि छपरा- थावे रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय रेलवे बोर्ड के स्तर पर लिया जायेगा. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक एस के झा मुख्य संरक्षा अधिकारी एन के अंबिकेश, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर पीडी शर्मा, मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर आदित्य कुमार, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक एमके सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) अजय वार्ष्णेय आदि मौजूद थे.
रेल महाप्रबंधक ने किया विंडो निरीक्षण :छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के पहले रेल महाप्रबंधक ने गोरखपुर से छपरा तक विंडो निरीक्षण किया.
सुरक्षित रेल परिचालन एवं स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोरखपुर-सीवान-छपरा रेल खंड एवं इस खंड में पड़ने वाले स्टेशनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके स्टेशन, सेक्शन एवं ब्लॉक खंड के रेलवे ट्रैक की जांच की. उन्होंने स्पीड ट्रायल सफर कर उसके संरक्षा मानकों को भी परखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस खंड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फॉर्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेल पथ जोड़ाई तथा इस खंड में पड़ने वाले मेजर एवं माइनर पुलों का गहन निरीक्षण किया.
सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिया
उन्होंने एयर कुल्ड लाउंज का एयर कुल्ड मशीन चालू रखने, ट्रेन कोच डिस्पले बोर्ड चालू रखने, आरक्षण चार्ट डिस्पले बोर्ड चालू रखने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने गार्ड ड्राइवरों हेतु एकीकृत क्रू-रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया.
यहां उन्होंने भोजनालय,शयन कक्षों, योग कक्ष, मनोरंजन कक्ष , प्रसाधनों एवं कमरों का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता को सुधारने, जल निकासी का उचित प्रबंध करने और क्रू गार्ड और ड्राइवरों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं में सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक और उस पर स्थित प्रतीक्षालयों, प्रसाधनों, वाटर बूथों, पे एंड यूज शौचालय एवं विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था में सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे यात्री सुख-सुविधाओं के विकास कार्यों यथा यात्री शेड, पीपी शेल्टर, आरसीसी बेंचों , टिकट काउंटरों, दिव्यांगों के स्टेशन में प्रवेश हेतु रैंपो तथा यात्री सुविधा से जुड़े विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.