कोरेया के सभी घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल : राजीव प्रताप रूडी

भेल्दी (अमनौर) : सारण जिले के 90 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. सारण बिहार में विकास के मामले में किसी जिले से पीछे नहीं रहेगा. अगले तीन महीनों में कोरेया गांव के सभी घरों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कोरेया गांव में उज्जवला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:44 AM

भेल्दी (अमनौर) : सारण जिले के 90 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. सारण बिहार में विकास के मामले में किसी जिले से पीछे नहीं रहेगा. अगले तीन महीनों में कोरेया गांव के सभी घरों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कोरेया गांव में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की महिलाओं के बीच मुफ्त गैस का वितरण किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिले में अबतक 83 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है. यह पूरे बिहार में रिकॉर्ड है. पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि सारण विकास के रास्ते पर चल चुका है. कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार सिंह, बलराम तिवारी, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, जयराम महतो आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमनौर अध्यक्ष जितेंद्र सोनी व मंच संचालन दयाशंकर मिश्रा ने किया.

Next Article

Exit mobile version