गोलीकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

गड़खा : थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गांव में बीते रात्रि हुए गोलीबारी कांड के पीड़ित ने जल्द नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जलाल बसंत गांव निवासी पप्पू कुमार यादव ने थाने में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि दुर्गापूजा के दशमी के दिन घर पर सोये हुए थे, तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:46 AM

गड़खा : थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गांव में बीते रात्रि हुए गोलीबारी कांड के पीड़ित ने जल्द नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जलाल बसंत गांव निवासी पप्पू कुमार यादव ने थाने में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि दुर्गापूजा के दशमी के दिन घर पर सोये हुए थे, तभी गमछे से मुंह बांधे पांच-छह व्यक्ति आये और कपड़े को हटाया, तभी नींद टूट गयी और डर कर भागने लगा. इसी बीच एक व्यक्ति ने गोली ने चलायी और उसके साथ अन्य व्यक्ति ने भी दो फायर किये,

लेकिन तब तक पप्पू घर के अंदर छिप गया. गोली की आवाज सुन घरवाले और आसपास के लोग जग गये. साथ ही पीड़ित पप्पू ने आरोप लगाया है कि लोगों को आते देख सभी ने भागते हुए धमकी दी कि अबकी बार तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं छोड़ेंगे. इस संबंध में पीड़िता ने न्यायालय में सनहा भी दर्ज कराया है. इस संबंध में पीड़ित ने उसी गांव के महेश्वर राय सहित चार लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना पूर्व से चले आ रहे विवाद का कारण बताया

जाता है.

Next Article

Exit mobile version