profilePicture

14 अक्तूबर तक अमनौर में ज्ञान वर्षा होगी

छपरा. 14 अक्तूबर तक अमनौर में ज्ञान वर्षा होगी, जिनमें कई राज्यों से पहुंचे अतिथियों के अलावा लोग भागवत कथा का श्रवण किया. जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से निकली अमृत वाणी का लोगों ने लाभ उठाया. आरा में हुए महायज्ञ के बाद अब जिले में लोगों की जुबान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:11 AM
छपरा. 14 अक्तूबर तक अमनौर में ज्ञान वर्षा होगी, जिनमें कई राज्यों से पहुंचे अतिथियों के अलावा लोग भागवत कथा का श्रवण किया. जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से निकली अमृत वाणी का लोगों ने लाभ उठाया.
आरा में हुए महायज्ञ के बाद अब जिले में लोगों की जुबान पर अमनौर के आयोजन की चर्चा है. चर्चा कार्यक्रम की भव्यता को लेकर भी है. क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं.
इसके अलावा सांसद के बड़े भाई व एनएसजी के डीजी सुधीर प्रताप सिंह भी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गयी हैं. जगह-जगह अतिथियों के ठहरने के लिए 16 ऐसी कॉटेज बनाये गये हैं, जिनको देखने के लिए भी लोगों में उत्सुकता है. ऐसे तो इस कार्यक्रम का आयोजन एक माह पूर्व ही होना था. मगर क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़के कारण इस कार्यक्रम को विस्तारित किया गया.
जिसके बाद आठ अक्तूबर को यह कार्यक्रम शुरू हुआ. यहां यह भी बता दें कि जिस समय रूडी केंद्र में स्थापित मोदी सरकार में मंत्री थे, उसी समय से इस कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर थी.
चर्चा कार्ड पर छपे निवेदक के नाम पर हुई थी कि जिसमें रूडी के नाम के साथ सांसद पद नाम जोड़ा गया था. इसी बीच कतिपय कारणों से रूडी से मंत्री पद ले लिया गया, बावजूद इसके स्थानीय सांसद ने अपने आयोजन को रद्द करने की बजाय इसे और बेहतर स्वरूप देने का बीड़ा उठाया.
कार्यक्रम में भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री के अलावा कई केंद्रीय नेताओं के भी आगमन की चर्चा है. आज के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष आशीष सोलकर, कोटा के सांसद ओम बिरला, यूपी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह समेत कई दिग्गज अपनी सहभागिता जता चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version