सारण : सिताबदियारा को कटाव से बचाने के लिए बनेगी योजना : अनंत
छपरा (सारण) : सिताबदियारा महज एक गांव नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय धरोहर है. इसे गंगा व सरयू नदियों के कटाव से बचाना सभी की जिम्मेदारी है. उक्त बातें केंद्रीय संसदीय कार्य एवं रसायन उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सिताबदियारा के लाला टोले में आयोजित जेपी के 115वें जयंती समारोह […]
छपरा (सारण) : सिताबदियारा महज एक गांव नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय धरोहर है. इसे गंगा व सरयू नदियों के कटाव से बचाना सभी की जिम्मेदारी है.
उक्त बातें केंद्रीय संसदीय कार्य एवं रसायन उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सिताबदियारा के लाला टोले में आयोजित जेपी के 115वें जयंती समारोह में बुधवार को कहीं.
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बलिया के सांसद भरत सिंह, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप, विधायक डॉ सीएन गुप्ता आदि मौजूद थे.