सर्विस टैक्स के डेढ़ सौ बकायेदारों को वाणिज्यकर विभाग का नोटिस
छपरा (सदर) : वाणिज्यकर विभाग ने छपरा शहर के पेशा कर के डेढ़ सौ बकायेदारों को नोटिस जारी की है. साथ ही निर्धारित अवधि में पेशा कर की बकाया राशि को जमा करने का निर्देश दिया है. सारण अंचल के वाणिज्य कर उपायुक्त शंकर शर्मा के अनुसार, पेशा कर के बकायेदारों में 50 छपरा शहर […]
छपरा (सदर) : वाणिज्यकर विभाग ने छपरा शहर के पेशा कर के डेढ़ सौ बकायेदारों को नोटिस जारी की है. साथ ही निर्धारित अवधि में पेशा कर की बकाया राशि को जमा करने का निर्देश दिया है.
सारण अंचल के वाणिज्य कर उपायुक्त शंकर शर्मा के अनुसार, पेशा कर के बकायेदारों में 50 छपरा शहर के चिकित्सक तथा 100 निजी विद्यालयों के संचालक शामिल हैं. इससे संबंधित नोटिस पेशा कर अधिनियम के तहत सभी संबंधित लोगों को भेजा जा रहा है. वहीं अन्य विभागों यथा पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि को भी पेशा कर की नोटिस भेजने की तैयारी है. वाणिज्यकर उपायुक्त के अनुसार पेशा कर के तहत करदाताओं को साल में एक बार निर्धारित राशि का भुगतान कर के रूप में करना होता है.
पेशा कर की नोटिस के बाद कोचिंग संचालकों व चिकित्सकों में बेचैनी : वाणिज्यकर विभाग द्वारा पेशा कर की नोटिस थमाये जाने के बाद चिकित्सकों व कोचिंग संचालकों में बेचैनी देखी जा रही है.
पूर्व में व्यवसायियों को पेशा कर नहीं देना होता था. विगत दो वर्षों से सरकार के निर्देश के आलोक में पेशा कर के प्रावधानों के तहत कर की वसूली की जा रही है. समय पर चालू वर्ष का कर भुगतान नहीं करने के विरुद्ध जुर्माने के साथ-साथ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी किये जाने की आशंका से पेशा कर के भुगतान करने वालों में बेचैनी देखी जा रही है.