सजग राष्ट्र के निर्माण में लोकनायक के विचार अहम
छपरा(नगर) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एक संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिकुलपति प्रो एके झा ने लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने लोकनायक के विचार, उनके आदर्शों पर अपने-अपने विचार रखे साथ […]
छपरा(नगर) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एक संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिकुलपति प्रो एके झा ने लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने लोकनायक के विचार, उनके आदर्शों पर अपने-अपने विचार रखे साथ ही जेपी आंदोलन की वास्तविकता तथा वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर एक दूसरे के साथ संवाद स्थापित किया.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुधा बाला ने कहा कि लोकनायक ने समग्र क्रांति का जो आंदोलन खड़ा किया था, आज की पीढ़ी को उस आंदोलन की सकारात्मकता को जानना और समझना चाहिए. जेपी के विचारों पर चिंतन की आवश्यकता है. वर्तमान समय में चिंतन की कमी से राजनीति दूषित हो गयी है. कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किये. छात्र आदित्य कुमार ने कहा कि जेपी ने आंदोलन के माध्यम से तत्कालीन राजनीतिक अहंकार पर प्रहार किया था. उनके विचार युवाओं को प्रेरित करते हैं.
राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे आना चाहिए, जिसके लिए जेपी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में डॉ एचके वर्मा, डॉ एमके शरण, डॉ रवींद्र कुमार, एनएसएस को-ओर्डिनेटर डॉ हरिशचंद्र, पीआरओ डॉ केदारनाथ, डॉ ओमप्रकाश, डॉ एमपी चौरसिया, प्रो सुधीर कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. एनएसएस कैडेट ममता, आलोक, रंजीत, अमित आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
युवा वर्ग संकल्प लें : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने लोकनायक की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये साथ ही इस खास दिन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिये संकल्पित होने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन में युवा वर्ग ने जिस निष्ठा के साथ योगदान दिया था, आज के परिवेश में युवाओं को ठीक उसी प्रकार आगे बढ़कर समाज के विकास के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना पड़ेगा. उन्होंने विवि के पदाधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर शुभकामनाएं दीं.