profilePicture

पहले दिन दो का ऑपरेशन

– सारण को मिला एक और तोहफा– पूर्वी भारत का एकमात्र सेंटर बना सारण नर्सिग होम रिसर्च सेंटरछपरा (सारण) : थ्री डी लेप्रोस्कोप पद्धति से छपरा शहर के सारण नर्सिग होम रिसर्च सेंटर में ऑपरेशन का कार्य बुधवार से शुरू हो गया. यह सिस्टम देश में 10 स्थानों पर लगा है. पूर्वी भारत में एकमात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

– सारण को मिला एक और तोहफा
– पूर्वी भारत का एकमात्र सेंटर बना सारण नर्सिग होम रिसर्च सेंटर
छपरा (सारण) : थ्री डी लेप्रोस्कोप पद्धति से छपरा शहर के सारण नर्सिग होम रिसर्च सेंटर में ऑपरेशन का कार्य बुधवार से शुरू हो गया. यह सिस्टम देश में 10 स्थानों पर लगा है. पूर्वी भारत में एकमात्र यह नर्सिग होम है, जहां यह सुविधा शुरू हुई है.

बुधवार को पहले दिन दो मरीजों का ऑपरेशन बिना चीर-फाड़ के किया गया. नर्सिग होम के संचालक डॉ एमपी सिंह तथा डॉ नीला सिंह ने बताया कि जर्मन की स्टोर्ज कंपनी द्वारा बनाया गया यह सिस्टम चिकित्सा जगत के लिए काफी सराहनीय व अद्भुत है.

इस सिस्टम से ऑपरेशन करने के लिए न तो चीर-फाड़ करने की जरूरत पड़ती है और ना ही खून बहता है. चिकित्सकद्वय ने बताया कि थ्री डी लेप्रोस्कोप यहां लग जाने से यह यहां के मरीजों को काफी सुविधा होगी. इस मौके पर डॉ अमरेश कुमार, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी समेत काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version