12 किन्नरों को ट्रेन में वसूली करते आरपीएफ ने पकड़ा
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- गोरखपुर, छपरा-बलिया एवं छपरा- हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनों में किन्नरों का आतंक काफी बढ़ गया है और यात्रियों से जबरन वसूली की जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने किन्नरों के खिलाफ सोमवार को अभियान शुरू किया. ट्रेनों में यात्रियों से […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- गोरखपुर, छपरा-बलिया एवं छपरा- हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनों में किन्नरों का आतंक काफी बढ़ गया है और यात्रियों से जबरन वसूली की जा रही है.
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने किन्नरों के खिलाफ सोमवार को अभियान शुरू किया. ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली करते हुए एक दर्जन किन्नरों को पकड़ा गया. अभियान का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने किया. इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन से पांच किन्नरों को पकड़ा गया. इसके अलावा ग्वालियर मेल, जनसेवा एक्सप्रेस, गोरखपुर-पाटलिपुत्रा, आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से सात किन्नरों को पकड़ा गया.
सभी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर एक मामला दर्ज किया गया है जिसमें यात्रियों से जबरन वसूली करने, नहीं देने पर दुर्व्यवहार करने और बिना टिकट ट्रेन में सवार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी किन्नरों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के लिए सोनपुर भेजा जा रहा है.