एकमा में चाकू मारकर किशोर की हत्या, विरोध में सड़क जाम

एकमा(सारण) : थाना क्षेत्र के एकमा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नजदीक अपराधियों ने चाकू मारकर एक किशोर की सोमवार को हत्या कर दी. किशोर एकमा स्थित हाईस्कूल में पढ़ता था. दोपहर के समय वह स्कूल से घर लौट रहा था. इसी दौरान एक अपराधी ने छात्र की पेट में चाकू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 1:23 PM
एकमा(सारण) : थाना क्षेत्र के एकमा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नजदीक अपराधियों ने चाकू मारकर एक किशोर की सोमवार को हत्या कर दी. किशोर एकमा स्थित हाईस्कूल में पढ़ता था. दोपहर के समय वह स्कूल से घर लौट रहा था. इसी दौरान एक अपराधी ने छात्र की पेट में चाकू घोंप दिया. घायल अवस्था में आसपास के व्यवसायियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर बाद छात्र ने दम तोड़ दिया. वह एकमा रजिस्ट्री कार्यालय के नजदीक का रहने वाला था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सीवान पथ को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की और सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया. मौके पर रसूलपुर, मांझी, जनता बाजार व दाउदपुर थाने की पुलिस पहुंची और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. पुलिस निरीक्षक राम बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष नवीन कुमार , रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव कैंप कर रहे हैं. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि आफताब अंसारी एकमा स्थित हाईस्कूल में पढ़ता था. वह शाहिद अंसारी का पुत्र था. शाहिद के दो पुत्रों में बड़ा आफताब पढ़ाई करने के साथ-साथ पान की दुकान भी चलाता था जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. आफताब की हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने घटना के तुरंत बाद आंदोलन शुरू कर दिया.
सबसे पहले महिलाओं ने एकमा हाईस्कूल में जाकर तोड़फोड़ व हंगामा किया. महिलाओं ने इस दौरान स्कूल के कई शिक्षकों की पिटाई भी कर डाली. देर शाम पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया . समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version