शव पहुंचते ही मातम में डूबा लालापुर गांव
दिल्ली में किराये के फ्लैट में हुई थी प्रियांशु की हत्या इकलौते कमाऊ पुत्र की मौत से सदमे में हैं परिजन मढ़ौरा : दिल्ली में कॉल सेंटर संचालक थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी सुरेश शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ पुनीत की हत्या चाकू से गोदकर उसके दिल्ली स्थित किराये के फ्लैट […]
दिल्ली में किराये के फ्लैट में हुई थी प्रियांशु की हत्या
इकलौते कमाऊ पुत्र की मौत से सदमे में हैं परिजन
मढ़ौरा : दिल्ली में कॉल सेंटर संचालक थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी सुरेश शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ पुनीत की हत्या चाकू से गोदकर उसके दिल्ली स्थित किराये के फ्लैट में कर दी गयी. मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुंचा, परिजनों के साथ गांव की महिलाएं भी दहाड़ मारकर रोने लगी. मृतक की मां ज्ञानती देवी अपने इकलौते कमाऊ पुत्र का शव देख बेसुध होकर गिर पड़ीं. बता दें कि दीपावली के एक दिन पहले घटी इस घटना के बाद अपराधियों ने उसके कमरे में रखे नकद, लैपटॉप, मास्टर डिस्क लेकर फरार हो गये. मृतक के परिजनों में रिश्ते में भाई राजेश कुमार ने बताया कि पुनीत की हत्या उसके करीबी दोस्तों ने की है.
प्राथमिकी का वादी ही हत्याकांड में शामिल है. राजेश कुमार के अनुसार, दो महीने पहले प्रियांशु ने अपना बिजनेस का विस्तार कर दिल्ली में कॉल सेंटर खोला था. मढ़ौरा के तीन-चार लड़कों को उसने अपने साथ में रखा था. जिसमें निपनिया गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र बिट्टु कुमार सिंह भी था, जो इस घटना में शामिल है.