एफएलसी ने की बच्ची से दुष्कर्म मामले की जांच

छपरा(सारण) : जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दस वर्षीय अबोध बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले की एफएलसी की टीम ने जांच की. मुजफ्फरपुर से आयी तीन सदस्यीय टीम ने गांव में जाकर घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये. जिस स्थान पर दुष्कर्म की घटना हुई थी, वहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 5:09 AM

छपरा(सारण) : जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दस वर्षीय अबोध बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले की एफएलसी की टीम ने जांच की. मुजफ्फरपुर से आयी तीन सदस्यीय टीम ने गांव में जाकर घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये. जिस स्थान पर दुष्कर्म की घटना हुई थी, वहां से निशान का प्रिंट लिया. बच्ची के उस कपड़े को भी टीम ने जब्त कर लिया, जिसे वह घटना के समय पहनी थी. टीम में शामिल एफएलसी के अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष इंद्रा रानी, नयागांव थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

महिला थानाध्यक्ष इंद्रा रानी ने बताया कि गांव के ही युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि दुष्कर्म की घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर से दीपावली की रात में देवी स्थान पर दीप जलाने जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही युवक ने बच्ची को अकेला पाकर पकड़ लिया और बगल में स्थित जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने छपरा महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष ने बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया था और आज न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया.
आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने शनिवार को भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हो सका है. इसके पहले महिला थानाध्यक्ष ने भी घटनास्थल पर जाकर इसकी जांच की थी. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएलसी की जांच रिपोर्ट, मेडिकल जांच रिपोर्ट प्राप्त कर जल्द ही इस मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version