धोखे से नीतीश ने बनायी सरकार : लालू
कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित चकिया गांव में पहुंचे लालू प्रसाद डोरीगंज (छपरा) : कंस वध कार्यक्रम भारत व राज्य सरकार के धोखे से सत्ता पर काबिज होने व जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध बिहार की जनता की नफरत का प्रतीक है. उपरोक्त बातें सोमवार को सदर प्रखंड के दियारे क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित चकिया […]
कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित चकिया गांव में पहुंचे लालू प्रसाद
डोरीगंज (छपरा) : कंस वध कार्यक्रम भारत व राज्य सरकार के धोखे से सत्ता पर काबिज होने व जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध बिहार की जनता की नफरत का प्रतीक है. उपरोक्त बातें सोमवार को सदर प्रखंड के दियारे क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत स्थित चकिया गांव में गोवर्धन पूजा समिति के आमंत्रण पर सोमवार को कंस वध कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लालू प्रसाद ने कहीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में महागठबंधन राजद, जदयू एवं कांग्रेस को सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जनादेश मिला था, किंतु धोखे से विश्वासघात कर नीतीश ने भाजपा के साथ अपनी सरकार बना ली. बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि आज राज्य में जो भी विकास दिख रहा है, वह राजद सरकार की देन है. छपरा का उदाहरण देते हुए उन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी, मढ़ौरा डीजल इंजन कारखाना तथा दरियापुर मे रेल चक्का फैक्टरी आदि कई विकास कार्यों को गिनाया. वहीं मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा अब तक एक सूई के कारखाने की भी पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास के झूठे दावे कर मोदी की नोटबंदी ने सबसे अधिक गरीबों को ही लूटा. मौके पर गड़खा विधायक मुनेश्वर चौधरी, डॉ आलम साहेब, विधायक अरुण यादव, रंगविजय सिंह, प्रदेश युवा राजद के उपाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मंत्री उदित राय, रामबाबू राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.