स्थानीय विधायक ने किया वस्त्र व फलों का वितरण

गड़खा : छठ व्रत को लेकर पूरे प्रखंड में तैयारी जोरों पर हो रही है, तो वहीं बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. इस बीच छठ व्रतियों के बीच पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी ने पांच सौ छठ व्रतियों के बीच वस्त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:21 AM

गड़खा : छठ व्रत को लेकर पूरे प्रखंड में तैयारी जोरों पर हो रही है, तो वहीं बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. इस बीच छठ व्रतियों के बीच पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी ने पांच सौ छठ व्रतियों के बीच वस्त्र और फलों का वितरण अपने आवास मिठेपुर में किया.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने बिहार के लोगों के खुशहाली के लिए प्रार्थना करने की बात कही. इस अवसर पर पुर्व प्रमुख राजेश्वर चौधरी, महेश्वर चौधरी, डॉ सुरेंद्र राय, दिनेश राय, प्रमुख अजय महतो, उप प्रमुख देवी लाल राय, राजेश्वर राय, धर्मेंद्र राय, राकेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

नारियल, सूप, टोकरी व ईख की खूब हो रही है बिक्री
नारियल 60 से 80 रुपया जोड़ा में मिल रहा है. बाजार में नारियल की दर्जनों अस्थाई दुकानें सज चुकी हैं. सूप 30 से 35 रुपये प्रति पीस तो टोकरी 100 रुपये प्रति पीस की दर से बेची जा रही है. ईख का शुरुआती रेट 20 रुपये जोड़ा तक है. इसके अलावा पूजा में प्रयोग में आने वाले अरतापात की भी बिक्री भी खूब है. ग्राहक सेब, अनार, नाशपाती, शरीफा आदि अन्य फलों को खरीद रहे हैं.
छठ की तैयारियां शुरू,सामान जुटा रहे हैं लोग
जिन घरों में छठ हो रहा है वहां लोग सामान को जुटाने में लग गये हैं. कहीं लोग जलावन का इंतजाम कर रहा है तो कहीं लोग गेंहूं का इंतजाम करने में जुटे दिखे. कोई मिल पर गेंहूं पिसवाने में जुटा है. नगर व ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों जगहों पर महिलाएं झुंड बनाकर मिट्टी का चूल्हा बनाती नजर आयी.
गांवों में भी तैयारियां परवान पर, सज रहे हैं रास्ते, हो रही है सफाई
नगर की तरह ही गांवों में भी छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और गांव के उत्साही युवक जलाशय, पोखर या नदी जाने वाले रास्तों को साफ करने के साथ साथ सजा भी रहे हैं. कहीं कृत्रिम जलाशय का निर्माण हो रहा है ताकि व्रती आसानी से अर्घ दे सके. इस काम में पंचायत प्रतिनिधि भी स्थानीय लोगों को सहयोग दे रहे हैं. मही नदी के अलावा यदुनंदन कॉलेज परिसर के पोखर को भी आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है. इस कॉलेज परिसर में वार्ड 13, 16 व 17 के श्रद्धालु अर्घ देंगे.

Next Article

Exit mobile version