छठ महापर्व को लेकर सज गये बाजार

आस्था . मेघालय व हाजीपुर के केलों से पट गया है बाजार, सूप,टोकरी,नारियल व ईख की खूब हो रही है बिक्री छपरा : लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शहर समेत ग्रामीण इलाकों में अपने चरम पर है एवं जगह जगह लोग पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. नहाय खाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:21 AM

आस्था . मेघालय व हाजीपुर के केलों से पट गया है बाजार, सूप,टोकरी,नारियल व ईख की खूब हो रही है बिक्री

छपरा : लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शहर समेत ग्रामीण इलाकों में अपने चरम पर है एवं जगह जगह लोग पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. नहाय खाय से एक दिन पहले सोमवार को लोग बाजारों में पूजा में प्रयोग में आने वाले सामानों की खरीदारी में व्यस्त दिखे.मंगलवार को नहाय खाय के साथ छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो जायेगी और पूरा इलाका भगवान भास्कर की आराधना में लीन हो जायेगा. गंगा घाटों पर उमड़ेगी स्नानार्थियों की भीड़,
पूजा का सामान तैयार करेगी व्रती मंगलवार को नहाय खाय के दिन शहर के गंगा नदी, मांझी व रिविलगंज के सरयू नदी, दिघवारा, राईपट्टी, शंकरपुर रोड,आमी, बसतपुर आदि गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ व्रती गंगा जल के साथ घर वापस आयेंगी, फिर सात्विक तरीके से बिना लहसुन प्याज के भोजन तैयार करेंगी, जिसे पहले व्रती फिर बाद में परिवार के अन्य सदस्य ग्रहण करेंगे.
नहाय खाय को लेकर दिघवारा बाजार के एक दर्जन से अधिक आढ़तों में सोमवार की सुबह से ही कद्दू के खरीदारों की भीड़ दिखी. आढ़त में कद्दू 30 रुपये प्रति पीस की दर से बिका, जबकि बाजार में कद्दू की बिक्री 40 से 45 रुपये प्रति पीस की दर से हुई. छठ को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है एवं दिघवारा, शीतलपुर व आमी में अस्थायी दुकानों की संख्या बढ़नी शुरू हो गयी है.
इसके अलावा फल बाजारों में फलों का आना शुरू हो गया है.
पर्व से पूर्व इन बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है.
दिन भर किराना,फल व कपड़ा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिख रही है एवं लोग खरीदारी में मशगूल हैं. शंकरपुर रोड व मुख्य बाजार में ग्राहकों की भीड़ के चलते पैदल चलना भी दुस्वार हो गया है.
असम, मेघालय व हाजीपुर से केला का पहुंचना शुरू
छपरा समेत जिले के दिघवारा व शीतलपुर बाजारों के अलावा प्रखंड के अन्य बाजारों में असम व मेघालय जैसे राज्यों से केला के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है.
अभी हाजीपुर से कम मात्रा में केला इन बाजारों में पहुंच रहा है. दुकानदार अभी केला के भंडारण में जुटे हैं और इक्के-दुक्के दुकानों में ही केला की बिक्री है. अभी छठ में वक्त होने से रेट हाई है, इसलिए ग्राहक खरीदारी से परहेज करते हुए वेट एंड वॉच की नीति अपना रहे हैं. ऐसे अभी केला प्रति घौद 300 से 350 रुपये की दर से बिक रहा है, लेकिन रेट कम होने के काफी आसार हैं क्योंकि बाजार में भारी मात्रा में केला उतारा गया है.

Next Article

Exit mobile version