ऑटो पलटने से एक की मौत, तीन घायल

गड़खा : जिस घर में छठ पर्व की तैयारी चल रही थी, सूर्य देव की गीत गाये जा रहे थे. वहीं अचानक मंगल अमंगल में बदल गया और चीख-पुकार मचने लगी और पूरे गांव में शोक छा गया. मोहरमपुर गांव निवासी स्व मथुरा साहब के 40 वर्षीय पुत्र फल विक्रेता सुरेश साह मुरा पुल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:12 AM

गड़खा : जिस घर में छठ पर्व की तैयारी चल रही थी, सूर्य देव की गीत गाये जा रहे थे. वहीं अचानक मंगल अमंगल में बदल गया और चीख-पुकार मचने लगी और पूरे गांव में शोक छा गया. मोहरमपुर गांव निवासी स्व मथुरा साहब के 40 वर्षीय पुत्र फल विक्रेता सुरेश साह मुरा पुल पर ठेला लगा फल बेचता था. छठ पूजा को लेकर अपने तीन साथियों के साथ सोमवार की सुबह ऑटो रिजर्व कर छपरा बाजार समिति फल खरीद संध्या के वक्त अपने साथियों के साथ ऑटो से लौट रहा था.

तभी छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित भैंसमारा और अलोनी के बीच छपरा की ओर जा रही भूसे से भरी जुगाड़ गाड़ी ने ठोकर मार दी, जिससे ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और ऑटो पलट गया, जिससे उसपर सवार सभी लोग दब गये. आस-पास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया.

वहीं बुरी तरह से घायल सुरेश साह को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, जहां उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. जबकि तीनों घायलों का इलाज गड़खा में किया गया. इस घटना से मृतक की पत्नी मंजु देवी, मां रमुनी देवी, पुत्र मनीष कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार सहित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version