सेटरों-परीक्षार्थियों के मोबाइल में मिले उत्तर सही

छपरा (सारण) : सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान गिरफ्तार सेटरों और परीक्षार्थियों के मोबाइल में मिले उत्तर को सही पाया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद से प्राप्त परीक्षा के प्रश्न पत्र से मिलान करने के बाद विशेषज्ञों ने इसकी पुष्टि की है. सारण के एसपी हरि किशोर राय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 6:50 AM

छपरा (सारण) : सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान गिरफ्तार सेटरों और परीक्षार्थियों के मोबाइल में मिले उत्तर को सही पाया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद से प्राप्त परीक्षा के प्रश्न पत्र से मिलान करने के बाद विशेषज्ञों ने इसकी पुष्टि की है. सारण के एसपी हरि किशोर राय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोनपुर थाना पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करनेवाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को शनिवार की रात में गिरफ्तार किया था.

उनके पास से 30 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की छाया प्रति और मूल प्रमाण पत्र बरामद किये. इस आधार पर इन 30 परीक्षार्थियों को सारण समेत अन्य जिलों से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार परीक्षार्थियों और सेटरों के मोबाइल में परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर मिले थे. इसकी जांच के लिए केंद्रीय चयन पर्षद से प्रश्नपत्र मांगा गया था. केंद्रीय चयन पर्षद ने जो प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था, उसी के उत्तर सेटरों और परीक्षार्थियों के मोबाइल में थे. जांच में पुष्टि हो गयी है कि 22 अक्तूबर को दूसरे चरण की परीक्षा के एक दिन पूर्व 21 अक्तूबर की रात में ही सेटर गिरोह के सदस्यों के पास प्रश्नपत्र उपलब्ध हो गया था.

Next Article

Exit mobile version