17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

सोनपुर (सारण) : पुलिस ने छापेमारी कर वैशाली जिले से शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक बाइक जब्त की है. दोनों को शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया. बुधवार को पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के रिमझिम लाइन होटल के पास 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक […]

सोनपुर (सारण) : पुलिस ने छापेमारी कर वैशाली जिले से शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक बाइक जब्त की है. दोनों को शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया. बुधवार को पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के रिमझिम लाइन होटल के पास 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया था. बरामद शराब इन दोनों धंधेबाजों की थी.

सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव के शंभूनाथ सिंह उर्फ बबलू सिंह तथा समस्तपुरा गांव के गोपी कुमार सिंह शामिल हैं. शंभूनाथ सिंह की एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. उन्होंने बताया कि रिमझिम होटल के पास छापेमारी के दौरान दोनों धंधेबाज भाग निकले थे. इस दौरान गिरफ्तार चालक और खलासी की निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें