दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत

दाउदपुर(मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक महिलाअों सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें दो घायलों का दाउदपुर के निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया, जहां दोनों की नाजुक स्थिति को देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 2:32 AM

दाउदपुर(मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक महिलाअों सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें दो घायलों का दाउदपुर के निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया, जहां दोनों की नाजुक स्थिति को देख चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया. दो घायलों में एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक घायल को बेहतर इलाज के पटना रेफर किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुधइला गांव के रामपुकार राय के पुत्र शत्रुघ्न राय बाइक से छपरा से घर आ रहा था. वहीं रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी प्रभास कुमार बाइक से छपरा जा रहे थे. दाउदपुर के लखराव ब्रक्म के समीप दाेनों बाइकों की टक्कर में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दाउदपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अपने वाहन से छपरा में भर्ती कराया.

वहीं दूसरी ओर एक अन्य सड़क दुर्घटना बेलदारी मोड़ के समीप हुई. जिसमें एक साइकिल पर सवार दंपति किसी से मिलने बरवा गांव जा रहे थे, तभी एनएच 85 पर चारपहिया वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उनका इलाज दाउदपुर निजी स्वास्थ्य में चल रहा है. उक्त घायल दंपति दाउदपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी चंदेश्वर बैठा का पुत्र जितेंद बैठा व महिला अनिता देवी बतायी जाती है. पकड़ा गया वाहन कोपा थाना क्षेत्र के रूसी बरेजा गांव के बृजमोहन शर्मा का बताया जाता है. वहीं चालक सनोज कुमार पुलिस गिरफ्त में है.
छह माह पूर्व हुई थी एक पुत्र की मौत, दूसरे पुत्र की मौत का छाया मातम: स्थानीय थाना क्षेत्र के दूधैला गांव निवासी रामपुकार राय के पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में होने के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रामपुकार के पांच पुत्र हैं, जिनमें तीन पुत्रों की मौत हो चुकी है.
गयी. हाल ही में छह माह पूर्व एक पुत्र अक्षयवर की मौत होने से घर में सभी मांगलिक कार्यक्रम बाधित थे. तभी गुरुवार की देर शाम शत्रुघ्न की मौत हो गयी. मृतक रामपुकार का सबसे छोटा पुत्र 25 वर्षीय शत्रुघ्न राय है. पूर्व में दो भाइयों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं माता समुंदरी देवी अपने लाडले बेटे शत्रुघ्न की मौत की खबर सुनते ही अचेत होकर गिर पड़ी. शत्रुघ्न का शव गांव पहुंचते ही परिजन में शोक की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version