बिहार : जब घायल कबूतर पहुंचा दवा की दुकान पर
दिघवारा (सारण) : रविवार की सुबह पीएचसी दिघवारा के गेट के समीप स्थित एक दवा दुकान में अचानक एक लहूलुहान कबूतर उड़ता हुआ आकर बैठ गया. कबूतर के शरीर से टपकते खून को देख दुकानदार विजय सिंह ने पहले उसे सहलाया, पर वह नहीं उड़ा, इस पर श्री सिंह ने मानवीयता दिखाते हुए मरहम निकाल […]
दिघवारा (सारण) : रविवार की सुबह पीएचसी दिघवारा के गेट के समीप स्थित एक दवा दुकान में अचानक एक लहूलुहान कबूतर उड़ता हुआ आकर बैठ गया. कबूतर के शरीर से टपकते खून को देख दुकानदार विजय सिंह ने पहले उसे सहलाया, पर वह नहीं उड़ा, इस पर श्री सिंह ने मानवीयता दिखाते हुए मरहम निकाल कर घायल कबूतर के जख्म पर लगाया. इलाज से राहत मिलने पर कबूतर स्वतः उड़कर चला गया.