लाखों रुपये के मोबाइल फोन की चोरी का उद्भेदन

पकड़े गये आरोपित पर जिले के विभिन्न थानों में बाइक चोरी के दर्जनों मामले है दर्ज भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी बाजार स्थित मां दुर्गा टेलिकॉम व श्रृंगार स्टोर से दस दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने लाखों के कीमत की दर्जनों मोबाइल, चार्जर, दस हजार नकदी समेत अन्य सामान की चोरी पिछले दरवाजे को तोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:05 AM

पकड़े गये आरोपित पर जिले के विभिन्न थानों में बाइक चोरी के दर्जनों मामले है दर्ज

भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी बाजार स्थित मां दुर्गा टेलिकॉम व श्रृंगार स्टोर से दस दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने लाखों के कीमत की दर्जनों मोबाइल, चार्जर, दस हजार नकदी समेत अन्य सामान की चोरी पिछले दरवाजे को तोड़ कर ली थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच खोजी कुत्ता से कराया था, मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए थाना क्षेत्र व आसपास के अपराधियों को चिह्नित कर उनके बारे में जांच की गयी.
इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोरी व अन्य मामलों में फरार कुख्यात अपराधी थाना क्षेत्र के पचरुखी निवासी ध्रुव सिंह ने भेल्दी में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार चल रह रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. जिसमें रविवार की रात ध्रुव सिंह फंस गया.
पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ किया. जिसमें गिरफ्तार ध्रुव सिंह ने मोबाइल दुकान से चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस चोरी कांड में संलिप्त अन्य लोगो के गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version