गार्ड को गोली मारकर नौ लाख रुपये लूटने का प्रयास नाकाम

सोनपुर : बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में व्यस्त बाजारों में लूट का प्रयास कर पुलिस को चुनौती दी. सोनपुर के गोला बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में विद्युत विभाग का नौ लाख रुपये जमा करने जा रहे कर्मचारियों पर अपराधियों ने हमला कर रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:07 AM

सोनपुर : बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में व्यस्त बाजारों में लूट का प्रयास कर पुलिस को चुनौती दी. सोनपुर के गोला बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में विद्युत विभाग का नौ लाख रुपये जमा करने जा रहे कर्मचारियों पर अपराधियों ने हमला कर रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर विद्युत विभाग के गार्ड को गोली मार दिया. इस घटना से गोला गल्ला मंडी में अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच जान पर खेलकर भी फौज से रिटायर्ड और अनुबंध पर यहां विद्युत विभाग में कार्यरत गार्ड अमरेंद्र कुमार सिंह जख्मी हालत में भी रुपये को बचा लिया. यह घटना बैंक से चंद कदम की दूरी पर घटित हुई.

प्राप्त जानकारी अनुसार बोलेरो गाड़ी से विद्युत विभाग के कर्मचारी गार्ड के साथ रुपये जमा करने सेंट्रल बैंक पहुंचे थे. जैसे ही वहां गाड़ी रुकी की पहले से रेकी कर रहे बाईक सवार दो अपराधियों में से एक ने रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. इस दौरान गार्ड ने जब इसका विरोध किया तब हाथ में लिये देशी कट्टा से उक्त अपराधियों ने फायर कर दिया. गोली गार्ड के पीठ में लगी.

आनन-फानन में उन्हें ईलाज के लिए पटना भेजा गया. बाबत डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देते समय एक अपराधी मोटरसाइकिल को स्टार्ट रख उसी पर बैठा था. जबकि दूसरे ने देशी कट्टा से गोली चला दी. घटना के बाद दोनों अपराधी पिस्तौल लहराते पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version