सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
दुखद. मौत के बाद गांवों में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मचा कोहराम परसा : थाना क्षेत्र के सगुनी श्री रामपुर गांव निवासी राज कुमार ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार उर्फ रवि का ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपने […]
दुखद. मौत के बाद गांवों में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मचा कोहराम
परसा : थाना क्षेत्र के सगुनी श्री रामपुर गांव निवासी राज कुमार ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार उर्फ रवि का ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपने चाचा के साथ बाइक से सोनहो बाजार गया था. जहां से युवक चाचा जयप्रकाश ठाकुर को छोड़ बाइक से युवक भेल्दी जा रहा था.
तभी पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा युवक को जिंदा होने की उम्मीद में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसा में लाया गया. जहां चिकित्सक से युवक को देख मृत घोषित कर दिया. घटना के उपरांत चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना पर भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. परसा तथा भेल्दी पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंच परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली.
शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. बाइक के धक्के से एक की मौत : गड़खा. मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित कदना के समीप बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जो कदना गांव के मदन राय बताया जाता है. उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने छपरा रेफर किया. वहीं बाइक सवार का इलाज गड़खा पीएचसी में चल रहा था, जो गलिमापुर गांव का बताया जाता है. घटना से गुस्साये लोगों ने मंगलवार की देर संध्या कदना गांव के समीप मानपुर गड़खा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया
युवक की मौत की सूचना मिलते ही पिता राज कुमार ठाकुर, माता रीना देवी, दादा अवधेश ठाकुर, दादी कमलावती देवी, चाचा जयप्रकाश ठाकुर, राज किशोर ठाकुर, विनय ठाकुर का रो-रो कर बुरा हाल था. चाचा जय प्रकाश ठाकुर के बयान पर थाने में ट्रकचालक और ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज करायी.