विभिन्न घाटों पर तैनात रहे एनडीआरएफ के 60 जवान

छपरा (सदर) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न नदी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर एनडीआरएफ के 60 जवानों की तैनाती की गयी है. जिनमें 10 जवानों को रिविलगंज के विभिन्न घाटों पर छह नवंबर तक के लिए, डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर 10 जवानों को 6 नवंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:32 AM

छपरा (सदर) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न नदी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर एनडीआरएफ के 60 जवानों की तैनाती की गयी है. जिनमें 10 जवानों को रिविलगंज के विभिन्न घाटों पर छह नवंबर तक के लिए, डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर 10 जवानों को 6 नवंबर तक के लिए तथा सोनपुर के विभिन्न घाटों पर 40 जवानों को दो दिसंबर तक तैनात किया गया है जिससे स्नान के दौरान किसी भी स्थिति में हादसे से रोका जा सके.

डीएम हरिहर प्रसाद ने एक ओर जहां वैशाली, बलिया, सीवान तथा गोपालगंज के जिला प्रशासन को पत्र देकर विभिन्न नदियों एवं घाटों पर निजी नाव के परिचालन पर रोक लगाने का आग्रह किया है. वहीं सोनपुर, डोरीगंज, रिविलगंज में 24 घंटे एनडीआरएफ की टीम को रहने तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी आपदा टालने में भरपूर सहयोग का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन ने कुल 60 जवानों को सारण जिले के लिए भेजा है. ये जवान शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर हादसा टालने के मद्देनजर सतर्क रहे.

Next Article

Exit mobile version