बनियापुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बनियापुर मुख्य बाजार स्थित गंडकी नदी तट पर ददरी मेले का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई दशक पूर्व से लगते आ रहा है. जहां बनियापुर सहित आस-पास के लोग मेले में पहुंच जमकर मेले का लुफ्त उठाते है. विशेषकर इस मेले में लकड़ी के बने सामान और मिट्टी के बने गुल्लक और सुराही आदि की जमकर बिक्री होती है. वहीं स्थानीय स्तर के दुकानदार मसलन ठेले और रेवड़ी वालो को साल भर से मेले का इंतजार रहता है
जिनके द्वारा काफी मात्रा में जलेबी, समोसे आदि की बिक्री की जाती है. अनुभवी लोगों की माने तो पूर्व में जब यातायात के साधन इतने विकसित नहीं थे. उस समय ज्यादातर लोग गंगा स्नान के लिए पैदल अथवा बैलगाड़ी के माध्यम से जाते थे. स्नान के बाद लौटने के क्रम में लोग इसी स्थान पर रुककर विश्राम करते थे.