कार्तिका पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला

बनियापुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बनियापुर मुख्य बाजार स्थित गंडकी नदी तट पर ददरी मेले का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई दशक पूर्व से लगते आ रहा है. जहां बनियापुर सहित आस-पास के लोग मेले में पहुंच जमकर मेले का लुफ्त उठाते है. विशेषकर इस मेले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:33 AM

बनियापुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बनियापुर मुख्य बाजार स्थित गंडकी नदी तट पर ददरी मेले का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई दशक पूर्व से लगते आ रहा है. जहां बनियापुर सहित आस-पास के लोग मेले में पहुंच जमकर मेले का लुफ्त उठाते है. विशेषकर इस मेले में लकड़ी के बने सामान और मिट्टी के बने गुल्लक और सुराही आदि की जमकर बिक्री होती है. वहीं स्थानीय स्तर के दुकानदार मसलन ठेले और रेवड़ी वालो को साल भर से मेले का इंतजार रहता है

जिनके द्वारा काफी मात्रा में जलेबी, समोसे आदि की बिक्री की जाती है. अनुभवी लोगों की माने तो पूर्व में जब यातायात के साधन इतने विकसित नहीं थे. उस समय ज्यादातर लोग गंगा स्नान के लिए पैदल अथवा बैलगाड़ी के माध्यम से जाते थे. स्नान के बाद लौटने के क्रम में लोग इसी स्थान पर रुककर विश्राम करते थे.

तब से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि अब लौटने के क्रम में रुकने की परंपरा समाप्त हो चुकी है. वही स्थानीय लोगो की माने तो प्रशासनिक स्तर पर ददरी मेला उपेक्षा का शिकार है. उठने-बैठने की बात कौन कहे एक अदद पीने के पानी के लिये भी लोगो को यत्र-तत्र भटकना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version