78 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

मांझी : मेले के अवसर पर भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अवैध शराब का तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश से जयप्रभा सेतु के रास्ते शराब लेकर आ रहे 78 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को मांझी पुलिस से धर दबोचा. पकड़े गये तस्कर एकमा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:34 AM

मांझी : मेले के अवसर पर भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अवैध शराब का तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश से जयप्रभा सेतु के रास्ते शराब लेकर आ रहे 78 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को मांझी पुलिस से धर दबोचा. पकड़े गये तस्कर एकमा थाना क्षेत्र के परसा गढ़ गांव निवासी मनन डोम का पुत्र दीपू बताया जाता है.

थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश से जय प्रभा सेतु के रास्ते शराब के तस्कर शराब लेकर आ रहे थे. मांझी में मेले के भीड़ का फायदा उठाकर शराब लेकर तस्कर मांझी मेला पर कर रहा था. इसी बीच पुलिस को उस युवक पर नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही शराब का तस्कर भागने का प्रयास किया. गिरफ्तार तस्कर के पास से 180 एमएल की 78 बोतल शराब बरामद हुई है.

पुलिस गिरफ्तार हुए तस्कर से शराब के जुड़े अवैध धंधा करनेवालों धंधेबाजों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version