गंडक नदी में डूबे युवक का शव किया गया बरामद, कोहराम

अमनौर : शनिवार को मकेर स्थित गंडक नदी के रेवा घाट में स्नान करने के दौरान अमनौर के डूबे युवक का शव गोताखोरों के प्रयास से शनिवार की देर रात गंडक नदी से निकाला जिसे मकेर पुलिस ने मृतक दिनेश गोस्वामी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मालूम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 8:44 AM
अमनौर : शनिवार को मकेर स्थित गंडक नदी के रेवा घाट में स्नान करने के दौरान अमनौर के डूबे युवक का शव गोताखोरों के प्रयास से शनिवार की देर रात गंडक नदी से निकाला जिसे मकेर पुलिस ने मृतक दिनेश गोस्वामी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के मंगल बाजार गांव निवासी शैलेश गोस्वामी के 20 वर्षीय पुत्र दिनेश गोस्वामी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने गया था. जहां उक्त नदी में डूब गया था. शव को नदी से निकालने के लिए मकेर व सरैया था ने की पुलिस घंटों प्रयासरत थे.
आखिरकार देर रात शव को निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के घर पहुंचते ही परिजन रोने लगे. मृतक के मां बिगन देवी, बहन दीपमाला कुमारी, दीप ज्योति व भाई दीप राज व दीपू कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था. मां रोते -रोते बेसुध हो जा रही थी. इसे देखकर मुहल्ले का वातावरण गमगीन हो जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version