घर से नकदी समेत लाखों की चोरी
महुआ : थाना क्षेत्र के मंगुराही पंचायत तरौरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घूस लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. उक्त घटना का अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोये हुए थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. जानकारी […]
महुआ : थाना क्षेत्र के मंगुराही पंचायत तरौरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घूस लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. उक्त घटना का अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोये हुए थे.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोरों ने सहरसा में पदस्थापित बीइओ अरुण कुमार के महुआ के तरौरा स्थित आवास में घुस अलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखें तकरीबन पांच हजार नकदी रुपये के अलावे डेढ़ लाख रुपये के आभूषण और कपड़े की चोरी कर भाग निकले. घर में हुई भीषण चोरी की घटना गृहस्वामी को उस वक्त लगी, जब रविवार की सुबह सोकर उठे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है. इस संबंध में श्री सिंह ने एक लिखित आवेदन थाने को दी है.
घर में चोरी होने की दर्ज करायी प्राथमिकी : प्रभा देवी ने महुआ थाने को दिये आवेदन में गांव के ही शशिरंजन कुमार उर्फ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की शंका जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि शशिरंजन पिछले कई दिनों से मारपीट, एवं उठवाने की धमकी दे रहा था.