खिड़की बनाने का विरोध बना छोटेलाल की मौत का कारण

छपरा(सारण) : खिड़की खोलने का विरोध करना ही छोटेलाल राय की मौत का कारण बना. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष की घटना में छोटे लाल राय की मौत का कारण यही बताया जा रहा है. प्राथमिकी में भी हत्या का कारण यही बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 1:36 AM

छपरा(सारण) : खिड़की खोलने का विरोध करना ही छोटेलाल राय की मौत का कारण बना. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष की घटना में छोटे लाल राय की मौत का कारण यही बताया जा रहा है. प्राथमिकी में भी हत्या का कारण यही बताया गया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान राय ने अपने घर की खिड़की छोटे लाल राय के घर के तरफ बहुत पहले से खोल रखी है. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती हुई थी

और विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच आज हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट लाठी-डंडे से की गयी. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के नौ लोग जख्मी हो गये. इस घटना में सबसे गंभीर रूप छोटे लाल राय घायल हो गये. छोटे लाल राय की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी.

इस घटना में छोटे लाल राय की पत्नी पार्वती देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस का कहना है छोटे लाल राय तथा उनकी पत्नी पार्वती देवी की उम्र 60 वर्ष है. दोनों बुजुर्ग हैं. लाठी-डंडे से बेरहमी से की गयी पिटाई छोटे लाल राय सहन नहीं कर सका और इस वजह से छोटे लाल राय की मौत हो गयी.

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी : मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक छोटेलाल राय की पुत्र वधू बच्ची देवी के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और दूसरे पक्ष के भगवान राय की ओर से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें मृतक छोटे लाल राय समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version