खिड़की बनाने का विरोध बना छोटेलाल की मौत का कारण
छपरा(सारण) : खिड़की खोलने का विरोध करना ही छोटेलाल राय की मौत का कारण बना. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष की घटना में छोटे लाल राय की मौत का कारण यही बताया जा रहा है. प्राथमिकी में भी हत्या का कारण यही बताया गया […]
छपरा(सारण) : खिड़की खोलने का विरोध करना ही छोटेलाल राय की मौत का कारण बना. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष की घटना में छोटे लाल राय की मौत का कारण यही बताया जा रहा है. प्राथमिकी में भी हत्या का कारण यही बताया गया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान राय ने अपने घर की खिड़की छोटे लाल राय के घर के तरफ बहुत पहले से खोल रखी है. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती हुई थी
और विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच आज हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट लाठी-डंडे से की गयी. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के नौ लोग जख्मी हो गये. इस घटना में सबसे गंभीर रूप छोटे लाल राय घायल हो गये. छोटे लाल राय की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी.
इस घटना में छोटे लाल राय की पत्नी पार्वती देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस का कहना है छोटे लाल राय तथा उनकी पत्नी पार्वती देवी की उम्र 60 वर्ष है. दोनों बुजुर्ग हैं. लाठी-डंडे से बेरहमी से की गयी पिटाई छोटे लाल राय सहन नहीं कर सका और इस वजह से छोटे लाल राय की मौत हो गयी.