जमीन विवाद में चली गोली हथियार समेत दो गिरफ्तार

दरियापुर : थाना क्षेत्र के दरिहारा चतुर्भुज गांव में पुराने जमीन विवाद तथा सड़क निकासी के लिए हुए आपसी विवाद में गोलीबारी हुई, इसमें स्थानीय प्रशासन ने हथियार के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सुबह में दरियापुर के अंचल कर्मचारी के समक्ष सड़क को निकालने को लेकर आपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:43 AM

दरियापुर : थाना क्षेत्र के दरिहारा चतुर्भुज गांव में पुराने जमीन विवाद तथा सड़क निकासी के लिए हुए आपसी विवाद में गोलीबारी हुई, इसमें स्थानीय प्रशासन ने हथियार के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सुबह में दरियापुर के अंचल कर्मचारी के समक्ष सड़क को निकालने को लेकर आपस में ग्रामीण लोग वार्तालाप कर रहे थे

तभी आपस में ही कहासुनी होने लगी. इसी बीच शर्मा चौधरी और राकेश सहनी ने देशी राइफल लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी जिससे अफरा-तफरी मच गयी और वहां से सभी लोग भागने लगे. इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, दरियापुर थानाध्यक्ष श्रीचरण राम तथा डेरनी थानाध्यक्ष सल्ललुद्दीन, परसा थानाध्यक्ष राजनाथ यादव ने ग्रामीणों के शक के आधार पर शर्मा चौधरी के घर की तलाशी ली,

तो उसके घर से एक देशी राइफल, एक एयर गन, एक पुराना देशी कट्टा, एक पुराना देशी राइफल तथा चार कारतूस के खोखे बरामद हुए. इस घटना को लेकर पुलिस ने अभियुक्त बनाते हुए राजेश सहनी और शर्मा चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है. बहुत पुराना विवाद है, दो पक्षों में चल रहा है. इसको लेकर कई बार दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आये हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस तथा पंचायती के माध्यम से मामला को सुलझाया गया है. आज की घटना और हथियारों का बरामद होना एक बड़ी साजिश नजर से लोग देख रहे हैं. अगर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version