अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

गड़खा : एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित कमालपुर पोखरे के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 40 वर्षीय महेश राय गड़खा प्रखंड के टहल टोला निवासी स्व शिवबालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:44 AM

गड़खा : एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित कमालपुर पोखरे के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 40 वर्षीय महेश राय गड़खा प्रखंड के टहल टोला निवासी स्व शिवबालक राय के पुत्र बताया जाता है.

परिजनों का कहना है कि खटाल में मवेशी पाल कर मृतक महेश राय दूध बेच परिवार का पालन-पोषण करता था. घटना के दिन शाम को सभी लोगों को दूध देने के बाद महेश राय एक मित्र, जो सराय बक्स के रहने वाले हैं, उन्हीं के यहां श्राद्ध में न्योता देेने जा रहा था. इसी बीच कमालपुर पोखरे के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.

पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से मृतक की मां समुंद्र कुअर, पत्नी तेतरी देवी, पुत्र अमरजीत कुमार, मुन्ना कुमार, कल्लु कुमार और पुत्री ज्योति का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना के बाद बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के अंतर्गत बीस हजार रुपये की सहयोग राशि दी.
न्योता करने जा रहा था साइकिल सवार

Next Article

Exit mobile version