फ्लाइओवर का टेंडर इसी महीने
कवायद . पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की कई अहम घोषणाएं छपरा(नगर) : बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर छपरा शहर में बनना तय है. शहर के भिखारी ठाकुर चौक से दारोगा राय चौक के बीच पूर्व से प्रस्तावित इस निर्माण को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टेंडर की प्रक्रिया […]
कवायद . पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की कई अहम घोषणाएं
छपरा(नगर) : बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर छपरा शहर में बनना तय है. शहर के भिखारी ठाकुर चौक से दारोगा राय चौक के बीच पूर्व से प्रस्तावित इस निर्माण को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टेंडर की प्रक्रिया प्रोसेस में है. इसी माह टेंडर हो जायेगा साथ ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने छपरा सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व यह योजना बस घोषणाओं तक ही सीमित रह गयी थी. पूर्व के मंत्री ने इस ऐतिहासिक फ्लाइओवर के निर्माण हेतु न कोई कागजी कार्रवाई की थी और न इसके प्रति गंभीरता दिखायी थी. मैंने जब से मंत्रालय का पदभार संभाला है डबल डेकर फ्लाइओवर निर्माण के दिशा में सकारात्मक कार्य किये गये हैं. प्रेस वार्ता में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
छपरा से होकर गुजरेगा रिंग रोड पथ
पटना में एक रिंग रोड का निर्माण कराया जाना है जिसकी सीमाएं छपरा और वैशाली से होकर भी गुजरेंगी. इसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा. इस संबंध में डीपीआर तैयार हो रहा है. रिंग रोड बिहटा से हथुआ, बिदुपुर से छपरा-सोनपुर होते हुए पहलेजा ब्रिज में मिल जायेगा, जिससे यात्रा काफी सुगम हो जायेगी. इसके साथ ही जितने भी पुल बने हैं,
उनपर लाइट लगाने का काम भी पथ निर्माण विभाग द्वारा ही किया जायेगा. छपरा-आरा पुल पर लाइटिंग का काम कराया जायेगा. वहीं दीघा से सोनपुर पुल पर एक पार्ट में लाइटिंग का कार्य हो चुका है, जल्द ही दूसरे पार्ट में भी कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ऐतिहासिक राम-जानकी पथ जो अयोध्या से होकर मिथिलांचल तक बनेगी वह भी छपरा से होकर ही गुजरेगी. यह पथ अयोध्या से सीवान अफराद मोड़ होते हुए मलमालिया, मशरक, राजापट्टी, सत्तरघाट पुल से होकर लाला छपरा होते हुए सीतामढ़ी निकल जायेगी.
दिसंबर, 2018 तक पूरा होगा छपरा-हाजीपुर फोरलेन का कार्य
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के कार्यों की वृहद रूप से समीक्षा की गयी है. एनएचआइ, स्टेट हाइवे तथा पथ निर्माण विभाग से जुड़े जितने भी कार्य हो रहे हैं उन्हें गति प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं. हाजीपुर-छपरा फोरलेन, छपरा-मुजफ्फरपुर तथा छपरा-गोरखपुर के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की व्यापक समीक्षा की गयी है. कार्य में विलंब होने का जो कारण था, उसे दूर कर लिया गया है. सड़कों के निर्माण का कार्य दिसंबर, 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा.
20000 करोड़ की लागत से तीन वर्षों में होगा कायाकल्प
अगले तीन वर्षों में अंचल की सड़कों व पुल-पुलिया निर्माण कार्य में गति लायी जायेगी. वर्तमान में 15000 करोड़ की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, वहीं अगले तीन वर्षों में 5000 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा. एनएच 19 पर चलने में काफी कठिनाई हो रही है. इसके लिए 15 दिसंबर से कार्य शुरू कराया जायेगा. दारोगा राय चौक से लेकर रिविलगंज तक जून 18 तक व्यवस्थित सड़क के निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा तक जाने वाली सड़क को भी टू लेन में परिवर्तित किया जायेगा. इसके लिये विभाग को सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है.
दिसंबर, 2019 तक बनकर तैयार होगा गांधी सेतु
गांधी सेतु को स्टील ब्रिज का रूप दिया जायेगा. इसके 17 स्पैम जो टूटे हुए हैं उन्हें हटाकर सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण होगा. दिसंबर 2018 तक इसका पश्चिमी हिस्सा तैयार हो जायेगा. फरवरी से फेब्रिकेटिंग का काम शुरू होगा. वहीं दिसंबर 2019 तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जायेगा. इसके साथ ही गांधी सेतु के समानांतर एक नया सेतु बनाने की योजना है. इसके लिये डीपीआर बनाया जायेगा. अगले तीन माह में टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू होगी. 2018 में इस पुल का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर टू लेन पुल की अनुमति भारत सरकार ने दे दी है.