चोरी की एलसीडी और मॉनीटर के साथ तीन चोर गिरफ्तार
तरैया : थाना क्षेत्र के नेपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गवंद्री से गत 10 नवंबर को चोरी हुआ बड़ा एलसीडी व मॉनीटर को तरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को बरामद कर लिया. घटना को अंजाम देने वाले पांच युवकों में से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये युवक तरैया […]
तरैया : थाना क्षेत्र के नेपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गवंद्री से गत 10 नवंबर को चोरी हुआ बड़ा एलसीडी व मॉनीटर को तरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को बरामद कर लिया. घटना को अंजाम देने वाले पांच युवकों में से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये युवक तरैया गांव निवासी अनिल कुमार कुशवाहा,
शैलेंद्र कुमार उर्फ डागा तथा परौना गांव निवासी आकाश शर्मा को बुधवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये तीनों अपराधी इस घटना में संलिप्त दो अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है. चोरी की इस घटना में शामिल दो अन्य युवकों में तरैया निवासी निप्पू कुमार, पचभिंडा निवासी सचिन कुमार का नाम शामिल हैं. पुलिस गिरफ्त से बाहर दोनों युवकों को तलाश तरैया पुलिस कर रही है. घटना के चार दिन के बाद ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर चोरी गये एलसीडी व मॉनीटर बरामद कर लेना और इस घटना में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार करना पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
बता दें चेहलुम की छुट्टी में चोरों ने विद्यालय को निशाना बनाया और एलसीडी तथा मॉनीटर की चोरी कर ली. दूसरे दिन विद्यालय खुलने पर घटना की जानकारी हुई और प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि शैलेंद्र कुमार उर्फ डागा ही सरगना का हेड है और क्षेत्र के अधिकतर घटनाओं यथा गृहभेदन, बाइक चोरी आदि में इस सरगना का हाथ है और गिरफ्तार युवकों का कम से कम 20 घटनाओं में संलिप्तता है. गिरफ्तार युवकों ने इन सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की.